AIIMS Delhi Director Dr Randeep Guleria on November 05 said that the pollution can lead to more severe cases of COVID-19. “Pollution has a huge effect on respiratory health especially on people with lung diseases, asthma as their disease worsens. Pollution can also lead to more severe cases of COVID,” Randeep Guleria.
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में हवा की गुणवत्ता (Air Pollution) बहुत ज्यादा खराब हो गई. दिल्ली के कई इलाकों के साथ ही नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के भी कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air Quality Index) सरपट भागता नजर आया। दिल्ली में शनिवार सुबह आंकी गई AQI 533 है। यहां की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS Delhi Director Dr Randeep Guleria) ने चेतावनी दी और कहा कि प्रदूषण का बढ़ना कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भी बढ़ोतरी का कारण बन सकता है।
#DelhiNCR #Pollution #AQI #RandeepGuleria