बांग्ला फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan)काफी समय से सुर्खियों में हैं. उनके निजी जिंदगी से जुड़ी हुई खबरें लगातार आती रहती हैं. जब से उनका उनके पति से अलगाव हुआ है. और उनके बेटे का जन्म हुआ है. तब से अफवाहों का बाजार और भी गर्म हो गया है.
#DiwaliCelebration #YashdasGupta #Ishan #NusratJahan #TMC