दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए ये विश्व कप अच्छा नहीं गया. टीम टी20 विश्व कप 2021 का सफर अब वेस्टइंडीज का खत्म हो गया है. जबकि अभी डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ही है. आज के मैच में भी वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराया. आज का मैच इसलिए बहुत खास रहा, क्योंकि ये ड्वेन ब्रावो का आखिरी इंटरनेशनल मैच था. लेकिन इसके साथ ही अब इस तरह की भी खबरें आ रही हैं कि क्रिस गेल ने भी संन्यास ले लिया है. क्रिस गेल का एक वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि वे अब टी20 में वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलेंगे.