झीरम घाटी हमले की रिपोर्ट आ गई है. हालांकि रिपोर्ट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बता दें कि आयोग ने झीरम घाटी हमले की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी है. जिस पर सत्ताधारी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि सामान्यतया जब भी किसी न्यायिक आयोग का गठन किया जाता है, तो आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपता है. झीरम नरसंहार के लिए गठित जस्टिस प्रशांत मिश्र आयोग की ओर से रिपोर्ट सरकार के बदले राज्यपाल को सौंपना ठीक संदेश नहीं दे रहा है.
#CMBhupeshbaghel #AnusuiyaUikey #JhiramValleyNaxaliteattack