कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच अब उत्तर प्रदेश में जीका वायरस (Zika Virus) के कहर ने डराना शुरू कर दिया है. यूपी के कानपुर (Zika Virus Outbreak in Kanpur) जिले में लगातार ज़ीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 10 और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाये गए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है. इससे पहले, शनिवार को जीका वायरस से 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं, कन्नौज में भी जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है.
#KanpurZikaVirus #ZikaVirus #Denguecase