अब सर्दियों में Dry Skin वाले न हो परेशान, moisturizer खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

NewsNation 2021-11-08

Views 1

सर्दियों का मौसम अब आ ही चुका है और धीरे धीरे मौसम करवट लेना शुरू कर रहा है, इसमें अपनी सेहत का ध्यान जितना रखना जरूरी है उतना ही जरूरी है अपनी स्किन का ध्यान रखना. बदलता मौसम अपने साथ बहुत सारी परेशानियां लेकर आता है, इसमें ड्राई स्किन, फटे होठ, स्किन में वाइट लाइन्स आ जाना अक्सर ये सारी परेशानियां स्किन से जुड़ी होती हैं. ऐसे में सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा मॉइश्चराइजर क्रीम की जरूरत होती है. सर्दियों के मौसम में हर मिनट पर इसकी जरूरत होती है. ऐसे में कई लोग मॉइश्चराइजर लगाने से बचते है या आलस में आकर लगाते ही नहीं है.
#newsnationtv, #lifestyle, #winterseason

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS