उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे हैं. वहां वह उन हिंदू परिवारों से मिल रहे हैं जिन्होंने बढ़ते क्राइम की वजह से कैराना छोड़ दिया था. लेकिन अब वापस लौट आए हैं. पलायन पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने बगल में बैठी एक बच्ची से पूछा, 'अब तो कोई डर नहीं है ना?'
#CMyogi #Hindufamilies #Hindusexodus