सबसे पहले लिओ राशि (Leo rashi) वाले लोग आते है. जिसे सिंह राशि भी कहते है. इस राशि के लोग हर मुद्दे पर अपनी अलग राय रखते है. इसके साथ ही हर बात पर जिद करते है. जिद भी ऐसी कि एक बार कर ली तो मनवाकर छोड़ते है. इसलिए, अगर किसी पेरेंट्स के लिओ राशि वाला कोई बच्चा है तो वो कभी भी उनका कहना नहीं मानेगा. ना ही उनकी बात को सुनेगा.
#ZodiacSigns #StubbornKids #ChildrensZodiacSign #NewsNationTV