Political Leaders and Their Son's: राजनीतिक दलों में वंशवाद को लेकर हमेशा ही विवाद होता रहता है, लेकिन अब सभी पार्टियों में वंशवाद की झलक नजर आने लगी है। बीजेपी भी इससे अधूती नहीं रही। एमपी की बात करें तो कई नेताओं ने अपनी विरासत अपनी संतान के हाथ में दे दी है। चलिए जानें कि किन नेताओं के बेटे या बेटी उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।