#DushyantChautala #Compensation #CropFailure
Deputy CM Dushyant Chautala ने कहा कि Haryana में 2015 के बाद Crop Failure के लिए दिया जाने वाला Compensation बढ़ाया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो एक हफ्ते में अपनी Report देगी। इसके बाद Farmers को बढ़ा हुआ Compensation मिलेगा। Deputy CM Dushyant Chautala ने कहा कि इस समय Crop Failure होने पर 12 से 14 हजार रुपये मुआवजा प्रति एकड़ दिया जा रहा है। इसे किसान के खर्च और लागत को देखते हुए बढ़ाया जायेगा।