UP Elections 2022: कैराना में पलायन और अफगानिस्तान में तालिबान रिटर्न्स पर जश्न, बर्दाश्त नहीं - योगी आदित्यनाथ

Jansatta 2021-11-09

Views 51

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को पश्चिमी यूपी के शामली जिले के कैराना पहुंचे थे। वहां उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की जो खौफ के चलते पलायन कर गए थे और अब वापस अपने घर लौटे हैं। सीएम योगी ने परिवारों से मिलकर उन्हें सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अगर किसी ने दंगा किया तो उसका अंजाम दंगाइयों की आने वाली पीढ़ियां भुगतेंगी। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में ऐसा माहौल है कि अब अपराधी सिर उठाकर नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि, जिस किसी ने भी व्यापारी पर गोली चलाई, उसी गोली ने अपराधी की छाती को भेंदकर उसे दूसरे लोक पहुंचा दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS