AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने चीन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर चुप रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार को चीन-भारत संबंधों (India China Border Issue) और सीमा की स्थिति पर आगामी संसद सत्र में पूर्ण बहस की मांग की। हैदराबाद के सांसद ने नरेंद्र मोदी सरकार से सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को सभी विवादास्पद सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाने की भी मांग की, जहां चीनी सेना भारत के इलाके में मौजूद है।
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश से कहा था कि चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है। उन्होंने दावा किया, लेकिन, प्रधानमंत्री का यह बयान गलत निकला है क्योंकि चीन हमारे क्षेत्र में बैठा है.