The second and last lunar eclipse of the year 2021 is going to happen on November 19. Astronomers and people interested in the happenings in the universe are going to see the longest lunar eclipse of this century this month. Ganga bath also has special significance on the day of Kartik Purnima. At the same time, according to religious and astrology, lunar eclipse has a lot of importance.
साल 2021 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) 19 नवंबर (19 November) को लगने जा रहा है. खगोलविदों और ब्रह्मांड में होने वाली घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को इस महीने इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) देखने को मिलने वाला है। साल के आखिरी चंद्र ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है। 19 नवंबर को खंडग्रास चंद्र ग्रहण लगेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण भारत के ज्यादातर हिस्सों में नहीं देखा जा सकेगा.
#Chandragrahan2021 #19November #OneIndiaHindi