One Plus स्मार्टफोन कंपनी ने पिछले साल मिडरेंज के स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जिसमें वनप्लस नार्ड ने एंट्री की। यह फोन बाजार में आया तो हाथों-हाथ बिका लेकिन बिकने के साथ ही इस फोन में भारी दिक्कतें आने लगी। इस साल के July में यह फोन भारत में लॉन्च हुआ और उसके बाद लोगों ने इसे जमकर खरीदा लेकिन थोड़े ही दिनों में वनप्लस नार्ड में आग लगने की शिकायतें आने लगे।