Chhath Puja, the festival of Sun's faith, has started from Wednesday. Today is Kharna. Vratis start their fast by taking a bath. Chhath Puja is celebrated in many big cities of the country including Bihar. This fast is considered the most difficult of all the fasts because this fast has to be kept waterless for 36 hours. The rule of fasting for Chhath Puja is also different from all other fasts. If you keep the fast of Chhath Puja, then you should be aware of its rules.
सूर्य की आस्था का महापर्व छठ पूजा का प्रारंभ बुधवार से हो चुका है। आज खरना है।नहाय-खाय से व्रती अपने व्रत का आगाज करते हैं। छठ पूजा बिहार समेत देश के कई बड़े शहरों में मनाया जाता है। यह व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि यह व्रत 36 घंटे तक निर्जला रखना होता है। छठ पूजा के व्रत का नियम भी सभी व्रतों से अलग होता है। आप यदि छठ पूजा का व्रत रखते हैं, तो आपको इसके नियमों की जानकारी होनी चाहिए।
#ChhathPuja2021