समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज लखनऊ में एक समाजवादी परफ्यूम (Samajwadi Perfume) लॉन्च किया, जो कि 22 प्राकृतिक खुशबुओं से बना है। इसकी बॉटल का रंग पार्टी के झंडे जैसा लाल और हरा है। अखिलेश ने सीएम योगी का नाम लिए बिना तंज किया कि अगर यह परफ्यूम उन्हें मिल जाए तो वे इसकी खुशबू भले ना बदल पाएं लेकिन रंग जरूर बदल देंगे। परफ्यूम बनाने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी पम्मी जैन कन्नौज के इत्र कारोबारी हैं। उनका कहना है कि परफ्यूम बनाने में अखिलेश यादव की भी राय शामिल है। समाजवादी पार्टी दफ़्तर में समाजवादी परफ्यूम लॉन्च हुआ। अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने परफ्यूम की शीशियां हाथों में लेकर मंच से दिखाईं। इसकी बॉटल का रंग सपा के झंडे की तरह लाल और हरा है।