A century-old Hindu temple, which was vandalised and set on fire by an irate mob of radical Islamists in northwest Pakistan last year, has been opened to devotees by Chief Justice Gulzar Ahmed who had ordered authorities to reconstruct it, according to a media report on Tuesday. Watch video,
Pakistan के चीफ जस्टिस ने यहां तोड़े गए एक Hindu Temple का उद्घाटन किया है. जिसके बाद से ये खबर काफी चर्चा में है. दरसल पाकिस्तान में बीते साल हिंदू संत की समाधि और मंदिर पर हुए हमले का मामला ख़ासा सुर्खियों में रहा था. यही वजह रही कि वहां के Supreme Court के चीफ़ जस्टिस गुलज़ार अहमद ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया था और मंदिर को फिर से बनाने का आदेश दिया.
#Pakistan #ChiefJustice #HinduTemple