The first semi-final match of the T20 World Cup is being played between New Zealand vs England, in which the England team is batting first as the New Zealand team has won the toss and elected to bowl first. Today it is important for both the teams to win this match because if they lose this match, then this World Cup will return home. Let us tell you that while batting first, the England team got some good shots in the opening overs and got runs in the powerplay, but the New Zealand team made a comeback inside the powerplay by dismissing the England opener Jonny Bairstow on the England team for a while. restrained for
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का पहला सेमीफइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे पहले बल्लेबाज़ी इंग्लैंड की टीम कर रही है क्युकी आज टॉस न्यूज़ीलैंड की टीम ने जीत कर पहले गेंदबाज़ी का चुनाव किया है। आज दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना ज़रूरी क्युकी अगर ये मुकाबला हारे तो इस विश्व कप से घर वापसी हो जाएगी। बता दे की आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शुरुवाती ओवर्स में कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए पॉवरप्ले में रन्स बटोरे मगर न्यूज़ीलैंड की टीम ने वापसी करते हुए पॉवरप्ले के अंदर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड की टीम पर थोड़ी देर के लिए लगाम लगाई।
#T20WorldCup2021 #EngvsNZLiveMatch #KaneWilliamson