शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड कपल्स की शादियों के चर्चे शुरू हो गए हैं. इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर भी सुर्खियों का बाजार गर्म है. दूसरी तरफ सुनने में आ रहा है कि कुछ दिन में विक्की कौशल और कैटरीना के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं. लेकिन अब लग रहा है कि रणबीर और आलिया (Ranbir Alia) को अभी शादी की जल्दी नहीं है.
#RanbirKapoor #AliaBhatt #NNBollywood