After Pakistan's defeat at the hands of Australia in the second semi-final of the T20 World Cup, their journey has now come to an end with the T20 World Cup. Pakistan, which was considered a strong contender to win this, could not even make its place in the final of this World Cup and was eliminated from the semi-finals itself. Even though Pakistan's journey came to an end in this World Cup, there has been a constant discussion on social media about this team's wicket-keeper batsman Mohammad Rizwan and the reason for this being his hospitalization the night before the match.
टी20 विश्व कप दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद अब उनका सफर टी20 विश्व कप से समाप्त हो गया है। पाकिस्तान जो इस को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, इस विश्व कप के फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई और सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई। भले ही पाकिस्तान का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया हो, मगर इस टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को ले कर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा की रही है और इसका कारण है उनका मुकाबले से एक रात पहले अस्पताल में भर्ती होना।
#T20WorldCup2021 #MohammadRizwan #PakistanTeam