Former Pakistan captain and all-rounder Shaheed Afridi has said for Pakistan's fast bowler Shaheen Afridi that in a big match like the semi-final, he should have bowled with a little mind, tell that Matthew Wade hit three sixes in the last over of Shaheen Afridi. Was out of the race for the final, Shahid Afridi said- "Shaheen should have bowled in the right place, he should have bowled outside the off-stump, the way Shaheen bowled, I should have at least I am not happy
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए कहा है कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनको थोड़ा दिमाग लगाकर गेंदबाजी करनी चाहिए थी, बता दें कि मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान को फाइनल की दौड़ से बाहर कर किया था, शाहीद अफरीदी ने कहा- "शाहीन को सही जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी, उनको आउट साइड द ऑफ स्टंप गेंदबाजी करनी चाहिए थी, जिस तरह से शाहीन ने गेंदबाजी की मैं तो उस से कम से कम खुश नहीं हूं।
#T20WC2021 #ShaheenAfridi #Wade