मणिपुर में हुए आतंकी हमले में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी. एक कर्नल समेत चार जवान शहीद हो गए. वही कर्नल के परिवार के दो सदस्य भी इस हमले का शिकार हुए. इस आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है. दहशतगर्दों के खिलाफ कड़े एक्शन की बात हो रही है. अब इस बीच Manipur Naga People's Front (MNPF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
#ManipurTerroristattack #MNPF #Indianarmy