Shilpa Shetty and her husband Raj Kundra's troubles are not taking the name of ending. Shilpa and Raj are already in legal trouble. Now in another new case, the names of Shilpa Shetty and her businessman husband Raj Kundra have come to the fore. Now Shilpa Shetty has also reacted to these allegations. She has shared a post, in which She has expressed grief over her name being spoiled.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा (Shilpa Shetty, Raj Kundra) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शिल्पा और राज पहले से ही कानूनी मुश्किलों में फंसे हैं। अब एक और नए मामले में शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा नाम सामने आया है. उनपर धोखाधड़ी (Fraud Case) का इलजाम लगा है. शिकायतकर्ता ने शिल्पा-राज पर 1.5 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया है। अब इन आरोपों पर शिल्पा शेट्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपना नाम खराब होने पर उन्होंने दुख जाहिर किया है.
#shilpashetty #rajkundra #FraudCase