पीलीभीत, 15 नवंबर। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या की वारदात हुई है। 13 नवंबर को कोचिंग जाने के लिए छात्रा घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को सूचित कर छात्रा को तलाशना शुरू किया तो रविवार को उसकी लाश गन्ने के खेत में मिली। छात्रा की लाश बिना कपड़ों के पड़ी थी, उसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। आलाधिकारियों ने परिजनों को समझाकर पुलिस सुरक्षा में छात्रा का अंतिम संस्कार करा दिया। पीलीभीत के एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।