दिमाग की नस फटने का कारण | दिमाग की नस फटने से क्या होता है | Boldsky

Boldsky 2021-11-16

Views 81

Lack of water in the body causes to give rise to many diseases. Due to the lack of water in the body, the person gets a bad effect on the brain along with problems related to dehydration, digestive system, kidney, liver etc. Due to lack of water in the body, the brain cells start shrinking and the brain is not able to work properly. Now you must be thinking, then how can this problem be avoided. So let us tell you, when the brain needs water, it gives many signals. As soon as these signals are received, the person should immediately drink a glass of water without delay, so that his brain can work normally. So what's the delay, let's know what are these 5 signs.

शरीर में पानी की कमी कई रोगों को जन्म देने का कारण बनती है। शरीर में पानी की कमी से व्यक्ति को डिहाइड्रेशन,पाचन तंत्र, किडनी, लिवर आदि से जुड़ी परेशानियों के साथ मस्तिष्क पर भी बुरा असर पड़ता है। शरीर में पानी की कमी होने से मस्तिष्क की कोशिकाएं सिकुड़ने लगती हैं और दिमाग ठीक से काम नहीं कर पाता है। अब आप सोच रहे होंगे तो भला इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है। तो आपको बता दें, मस्तिष्क को जब पानी की जरूरत होती है, तो वो कई संकेत देता है। इन संकेतों के मिलते ही व्यक्ति को बिना देर किए तुरंत एक गिलास पानी पी लेना चाहिए, ताकि उसका मस्तिष्क सामान्य तरीके से काम कर सके। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये 5 संकेत।

#DimagKiNasKaiseFatJatiHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS