Team India's performance in the ICC T20 World Cup may have broken the hearts of cricket fans, but it is wise to forget the past and move on in the game. A three-match T20 International series is to be played between India and New Zealand from November 17. With this series, a new chapter is starting for Team India in the shortest format of cricket. This is the first assignment of head coach Rahul Dravid, while this is Rohit Sharma's first T20 International series as a full-time T20 captain. Highly praised.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन से भले ही क्रिकेट फैन्स का दिल टूटा हो, लेकिन खेल में बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ने में ही समझदारी होती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक नए चैप्टर की शुरुआत हो रही है। हेड कोच राहुल द्रविड़ का यह पहला असाइनमेंट है, जबकि फुल टाइम टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की यह पहली टी20 इंटरनैशनल सीरीज है, मैच के पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के नए उपकप्तान केएल राहुल ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की।
#IndvsNZ #1stT20I #KLRahul