टी20 विश्व कप 2021 के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जाने हैं, जिसका पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा. विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़े जाने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है. वहीं टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस तरह से भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हो रही है. उधर न्यूजीलैंड की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन ने अपना नाम वापस ले लिया है और टीम का नया कप्तान तेज गेंदबाज टिम साउदी को बनाया गया है.