Dev Deepawali is celebrated 15 days after Diwali. It is the full moon day of Shukla Paksha of Kartik month. On this day the Trimurti of Bholenath is known as Tripurasur. It is believed that the gods celebrated Diwali on this day. That is why it is known as Dev Diwali. The importance of Dev Deepawali is very much. Some things are required to worship on this day, the information of which we are giving you below. Also giving information about time and method
दिवाली के 15 दिन बात देव दीपावली मनाई जाती है। यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का दिन होता है। इस दिन भोलेनाथ की त्रिमूर्ति को त्रिपुरासुर के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि देवों ने इसी दिन दिवाली मनाई थी। यही कारण है कि इसे देव दिवाली के नाम से जाना जाता है। देव दीपावली का महत्व बहुत ज्यादा होता है। इस दिन पूजा करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
#DevDiwali2021