2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने है, चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में 'जिन्ना' की एंट्री हो गई है। जिन्ना को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता व यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा तंज कसा है। डिप्टी सीएम ने कहा, 'अखिलेश यादव को अपना नाम 'अखिलेश अली जिन्ना' रख लेना चाहिए और अपनी पार्टी का नाम 'जिन्नावादी पार्टी' रख लेना चाहिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जैसे बीजेपी को जीत का चौका लगाने को मौका मिला है वैसे विपक्ष यानी सपा, बसपा और कांग्रेस को हार का चौका लगाने को मिलेगा।