TMKOC: कौन करेगा Nattu Kaka का रोल? मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

NewsNation 2021-11-18

Views 1

Tv जगत के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार दर्शकों के दिलों की धड़कन के समान है. बीते कुछ दिनों पहले शो के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Nattu Kaka aka Ghanshyam Nayak) का निधन हो गया था. जिसके बाद से दर्शकों में इस खबर से हलचल मच गई थी. हलचल मचे भी क्यों न दर्शकों के लिए नट्टू काका के मौत की खबर बहुत बड़ी है. अब नट्टू काका यानी घनश्याम नायक की मौत के बाद सवाल ये खड़ा हुआ की उनकी जगह किसको शो के मेकर्स नट्टू काका का किरदार निभाने के लिए चुनेंगे. आपको बता दें घनश्याम नायक की मौत के कुछ ही दिन बाद उनकी तस्वीर के साथ एक खबर वायरल होने लग गई. 
#NattuKaka #GhanshyamNayak #TMKOC #NewsNationHindi 

Share This Video


Download

  
Report form