मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह भगौड़ा घोषित, कब घोषित किया जाता है भगोड़ा?

Jansatta 2021-11-18

Views 4

Param Bir Singh Now Officially An Absconding Offender: परमबीर सिंह....मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर....मुंबई की एक अदालत ने वसूली मामले में अब इन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है....क्राइम ब्रांच 30 दिन तक परमबीर सिंह का इंतजार करेगी और इसके बाद भी परमबीर सिंह पेश ना हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू होगी....क्राइम ब्रांच ने ये कहते हुए परमबीर सिंह को 'भगोड़ा' घोषित करने की अपील की थी कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी होने के बाद भी उनका पता नहीं लगाया जा सका है....इसी पर कोर्ट ने परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया....आज हम आपको बताते हैं...भगोड़ा घोषित होना क्या होता है? किस कानून के तहत ऐसा किया जाता है और आरोपी पर इससे क्या फर्क पड़ता है?....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS