In the first T20 match played between India vs New Zealand, the shot of victory came from the bat of wicket-keeper batsman Rishabh Pant, who gave victory by hitting a four off Daryl Mitchell in the last over. If we talk about Pant's performance, then he played an innings of 17 runs in the match on Wednesday, facing 17 balls. Although Pant contributed only 17 runs, but due to some reasons this innings is considered very special as Pant's '17 connections' have been seen in this innings.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जीत का शाॅट विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के बल्ले से निकला, जिन्होंने आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़कर जीत दिला दी। अगर बात करें पंत के प्रदर्शन की तो उन्होंने बुधवार को हुए मुकाबले में 17 गेंदों का सामना करते हुए 17 रनों की पारी खेली। हालांकि पंत ने सिर्फ 17 रनों का ही योगदान दिया मगर किन्हीं कारणों की वजह से ये पारी बहुत ख़ास मानी जा रही है क्युकी इस पारी में पंत का '17 कनेक्शन' देखने को मिला है।
#RishabhPant #IndvsNZ1stT20 #IndianTeam