करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने को लेकर अब क्रेडिट की लड़ाई शुरू हो गई है। सबसे दिलचस्प बात है कि इस लड़ाई में पाकिस्तान सरकार की भी एंट्री हो चुकी है। पाकिस्तान ने अपनी वेबसाइट 'करतारपुर कॉरिडोर डॉट कॉम' पर इसे फिर से चालू कराने का क्रेडिट पाक PM इमरान खान के साथ नवजोत सिद्धू को दिया है।वहीं पंजाब के सीएम चन्नी ने अकेले दर्शन कर सिद्धू को नाराज कर दिया है.
#KartarpurCorridor #GuruNanakJayanti #CharanjitSinghChanni #Punjabcongress #NavjotSinghSidhu #CaptainAmrindersingh