Farm Laws Revokes By Modi government Farmers Celebrates| किसानों ने कुंडली बॉर्डर पर बांटे लड्डू

Amar Ujala 2021-11-19

Views 12

#PMNarendraModi #FarmLaws #Haryana #kundliBorder #Gurupurab
PM Narendra Modi ने Friday को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान PM Modi ने Farm Laws को Revokes का एलान किया। वहीं तीनों Farm Laws वापसी के फैसले के बाद Farmers ने Singhu और Tikri borders पर जश्न मनाया। Farmers ने कहा कि Gurupurab पर ये उनके संघर्ष की जीत है। वहीं,Jind में भी Farm Laws वापस लेने के एलान के बाद जिलाभर के Farmers में खुशी देखी गई। Uchana Mini Secretariat के बाहर चल रहे धरने पर किसानों ने फैसले को संघर्ष की जीत बताया और पटाखे जलाकर जश्न मनाते दिखे किसान।

Share This Video


Download

  
Report form