#ThreeFarmLaws #SukhbirSinghBadal #FarmLawsRepealed #NarendraModi #FarmLaws #SADBJPAlly
Shiromani Akali Dal Chief Sukhbir Singh Badal ने Modi Government के Three Farm Lawsको वापस लेने के फैसले पर कहा, ''700 जानें (आंदोलन के दौरान) चली गई हैं, शहादतें हो गई हैं। यही बात मैंने संसद में PM Modi से कहा था कि जो आपने काले कानून बनाए हैं, इन्हें देश के किसान नहीं मानते। आप मत कानून लेकर आएं, जो हमने बात कही थी वह सच हुई।'' Sukhbir Singh Badal से जब पूछा गया कि क्या Akali Dal दोबारा BJP से गठबंधन करेगी तो उन्होंने इसका जवाब ना में दिया।