प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया, जिसके बाद से कई राजनीतिक दलों और नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पीएम मोदी के इस ऐलान पर खुशी जताई है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि काले कानूनों को रद्द करना सही दिशा में एक कदम है। त्रिपुरा (Tripura) में खोवई जिले के तेलियामुरा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 19 लोग घायल हो गए। फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सूबे में नगर निकाय चुनावों से कुछ दिन पहले हुई इस झड़प में घायल हुए लोगों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन अपने संबंधों को लेकर ‘‘विशेषतौर पर खराब दौर’’ से गुजर रहे हैं क्योंकि बीजिंग ने समझौतों का उल्लंघन करते हुए कुछ ऐसी गतिविधियां कीं जिनके पीछे उसके पास अब तक ‘‘विश्वसनीय स्पष्टीकरण’’ नहीं है।