'Bunty Aur Babli 2' की रिलीज के साथ सैफ की ज़िंदगी के स्कैम का बड़ा खुलासा!

NN Bollywood 2021-11-20

Views 2

पटौदी खानदान से ताल्लुकात रखने वाले बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हो गई है. रिलीज़ के साथ ही फिल्म पर्दे पर धमाल मचा रही है. जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी (Rani Mukherji), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवरी वाघ (Sharvari Vagh) स्क्रीन शेयर करेंगे. बीते दिनों उनकी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग रिएलटी शो में जा रही थी. इसी बीच सैफ और उनकी टीम ने अलग-अलग शो में कई किस्से शेयर किए. लेकिन रानी के साथ चैट के दौरान सैफ ने उनकी ज़िंदगी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें हैरान होने वाली बात क्या है तो बता दें कि सैफ के साथ असल ज़िंदगी में बंटी-बबली जैसा एक स्कैम हुआ था. जिसमें उन्होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खो दिया था.
#SaifAliKhan #BuntyAurBabli2 #RaniMukherji #SharvariVagh #BuntyaurBabli #SaifTalksAboutScam

Share This Video


Download

  
Report form