आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में सोमवार तड़के सोल फैक्टरी में भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके में दहशत फैल रही। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है।