बवाल के बाद बदली गई Ramayan Express के वेटर्स की ड्रेस, ट्रेन के बारे में जानिए सबकुछ

Jansatta 2021-11-23

Views 43

भारतीय रेलवे की एक ट्रेन इन दिनों खबरों में है, जिसका नाम है रामायण सर्किट ट्रेन. रामायण सर्किट ट्रेन किसी और वजह से नहीं, बल्कि अपने स्टाफ की ड्रेस को लेकर खबरों में है. इस खास ट्रेन में स्टाफ को भी खास थीम बेस्ड ड्रेस् पहनाई गई थी, जिसपर आपत्ति होने के बाद बदल दिया गया है....हमारी इस रिपोर्ट में देखिए आखिर ये ट्रेन किस तरह से खास है और इसमें किस तरह के यात्री ट्रैवल करते हैं...और आखिर ड्रेस को लेकर विवाद क्यों हुआ है?.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS