बूंदी. बूंदी उत्सव के अंतर्गत सोमवार शाम नवल सागर झील पर दीपदान का आयोजन हुआ। दीपकों से नवल सागर झील जगमग हो उठी। जिला प्रशासन व महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब 7 हजार दीपक यहां नवल सागर के तटों, बारादरी, सीढिय़ों व समूचे परिसर में लगाए गए। मुख्य