Hero Cycle के मालिक से 5 हजार उधार लेकर शुरु की कंपनी, 66713 करोड़ है सुनील मित्तल की कमाई | Airtel Story

Jansatta 2021-11-23

Views 395

Success Story of Airtel Founder Sunil Bharti Mittal: हीरो साइकिल (Hero Cycle) के संस्थापक ब्रिजमोहन लाल मुंजाल (Brimohan Lal Munjal) से लिए गए पांच हजार रुपये के उधार से सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) सालाना 66 हजार करोड़ से अधिक की कमाई वाला एयरटेल (Airtel) का साम्राज्य खड़ा कर देंगे, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा होगा। हाल ही में जब एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) की कीमतें (prepaid tariff) 20 से 25 फीसदी तक बढ़ा दिया, तब सबके मन में ये ख्याल आया कि क्या अब जियो (Jio) और वोडाफोन (Vodafone) भी अपनी कीमतें बढ़ाएंगे या बढ़ा हुआ दर, भारती एयरटेल के लिए घाटे का सौदा बन जाएगा। ऐसे में जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट एक नजर डाल रही है सुनील मित्तल (Sunil Mittal) की शुरुआत और ऐसे जोखिम भरे फैसले लेने की उनकी प्रवृत्ति पर..

Share This Video


Download

  
Report form