Chamba जिले की भड़ियांकोठी पंचायत के तड़ग्रां गांव के साथ लगते जंगल में गुरुरवार दोपहर को तीन Black Bear देखे गए। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उनका Video बनाकर Social Media में Viral कर अन्य लोगों को भी सचेत कर दिया। तड़ग्रां के साथ लगते भड़ियांकोठी और झणेई गांव के लोग भी भालुओं के आतंक से सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये Black Bear गांव के आसपास पिछले कई दिन से मंडरा रहे हैं। कुछ दिन पहले भालुओं ने खेतों में मवेशियों के लिए रखे चारे को तहस-नहस कर दिया। हालांकि, अभी तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन, समय रहते उन्हें गांव से दूर नहीं भगाया गया तो आने वाले समय में कोई भी अनहोनी हो सकती है। वनमंडलाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि भालुओं को रिहायशी बस्ती से दूर भगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे अकेले शाम को अपने घरों से बाहर न निकलें।