पेपर लीक करने वालों के घर चलेगा बुलडोजर। UPTET Exam 2021 Paper Leaked। UP TET Exam 2021 Latest News
#UPTETExam2021 #UPTETExam #UPTETExamPaperLeaked
देवरिया जिले में मूर्ति लोकार्पण एवं विकास योजनाओं के शिलान्यास के दौरान रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी दे दी है TET का पर्चा लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा। चाहे वह कोई भी क्यों न हो। इतना ही नहीं योगी ने कहा सभी लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। बता दें कि अब तक 23 लोग पकड़े गए हैं। जो फरार हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।