Omicron Variant ने बढ़ाई वैज्ञानिकों की चिंता, बेहद खतरनाक है Corona का ये Variant | Boldsky

Boldsky 2021-11-29

Views 264

The new variant 'Omicron' of Corona that has surfaced in South Africa has raised the concern of scientists and health organizations around the world. Cases of this deadly variant of corona have been reported in about eight countries including Australia, Belgium, Israel. As a precaution, many countries have started restricting travel to African countries. So far, the highest number of 32 mutations have been detected in the Omicron variant of the corona, which makes it highly contagious and lethal. Studies have found that this variant of the corona can easily be successful in dodging the immune system created by the vaccine in the body.

दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य संगठनों की चिंता बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इजराइल सहित करीब आठ देशों में कोरोना के इस घातक वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। एहतियात के तौर पर कई देशों ने अफ्रीकी देशों की यात्रा को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट में अब तक सबसे अधिक 32 म्यूटेशनों के बारे में पता चला है जो इसे बेहद संक्रामक और घातक बनाती है। अध्ययनों में पाया गया है कि कोरोना का यह वैरिएंट आसानी से शरीर में वैक्सीन से बनी प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने में सफल हो सकता है।

#Virus #Omicronvirus #Omicronvariant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS