शादियों के खाने की लिस्ट में ऐड करें ये तमाम स्वादिष्ट व्यंजन!

NewsNation 2021-11-30

Views 27

आजकल शादियों का सीजन (shaadi season) चल रहा है. शादियों का बच्चे- बड़े हर कोई आनंद लेना चाहता है. लेकिन बात यह है कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादियों में जाने से हिचकते है. दरअसल बात यह है कि शादियों में जाने का लोगों के पास मुख्य कारण होता है 'खाना'(shadiyon ka khana). जी हां, शादियों में लोग अच्छे और लाजवाब खाना खाने के लिए जाते हैं. अब आख़िरकार जब इंसान इतनी मेहनत करता है तो उसका मुख्य उद्देश्य यही होता है कि वो पार्टीज में जाके अच्छे और स्वादिष्ट भोजन का आनदं ले. अब जब शादियों में स्वादिस्ट भोजन नहीं मिलेगा तो क्या कोई शादियों में जाना चाहेगा. बिलकुल नहीं! अब ऐसे में जरुरी है कि शादियों में खाने का मेनू ट्रेंड के हिसाब से चेंज किया जाए. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको अपने मेनू में कौन सी डिशेस (dishes) ऐड करनी चाहिए. 
#ShaadiMenu #WeddingMenu #WeddingDishes #IndianDishes 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS