Nitish Kumar Sharab Bandi: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधायकों द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में शपथ लेने के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर (Bihar Vidhansabha) में शराब की कई खाली बोतलें मिलीं। घटना की निंदा करते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस्तीफा देने को कहा और राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। बिहार विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।