मुंबई, 30 नवंबर: आपने एक कहावत बहुत सुनी होगी 'मस्त राम मस्ती में, आग लगे बस्ती में', लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो में आप इसे देख भी सकते हैं। हाल ही में इंटरनेट में एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, जिसमें शादी में आए मेहमान बिना किसी टेंशन के खाना खाने में लगे हुए हैं, जबकि उनके पीछे थोड़ी दूर पर टैंट में भीषण आग लगी हुई है। खाने के इतने शौकीन लोगों को देखकर सोशल मीडिया यूजर भी चौंक गए हैं, ऐसे में जानिए कहां की है यह घटना?