अजमेर, 1 दिसम्बर। Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल का बचपन अपने ननिहाल राजस्थान की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा और ख्वाजा की नगरी अजमेर के एक किराए के मकान में बीता। पराग का परिवार मूलरूप से अजमेर का रहने वाला है। यहां से पिता के जॉब के चलते मुम्बई शिफ्ट हो गए और वर्तमान में अमेरिका रहते हैं।