Surya Grahan 2021 : सूर्य ग्रहण के दौरान करें इन चीजों का दान, सुख-समृद्धि का होगा आगमन l Boldsky

Boldsky 2021-12-03

Views 869

शनैश्चरी अमावस्या के दिन ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. एशिया को छोड़कर अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई देशों में दिखाई देगा. ग्रंथों में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता. साथ ही, इस समय अन्न-जल ग्रहण करने की भी मनाही होती है. इस दिन स्नान- दान और पूजा-पाठ आदि का विशेष महत्व है. ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के दौरान दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही, सभी दुख और दर्द से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान किन चीजों का दान किया जाना चाहिए.

The last solar eclipse of the year is happening on the day of Shanishchari Amavasya. This time solar eclipse will not be visible in India. Except Asia, it will be visible in many countries of Africa and South America. It has been told in the scriptures that no auspicious work is done during solar eclipse. Also, it is forbidden to take food and water at this time. On this day, bath-donation and worship etc. have special significance. Astrologers say that donating during solar eclipse brings happiness and prosperity in life. Also, one gets rid of all sorrow and pain. Let us know what things should be donated during solar eclipse.

#SuryaGrahan2021 #SuryaGrahanDaan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS