आईपीएल 2022 अगले साल खेला जाएगा. लेकिन इसकी तैयारियां तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं. बीसीसीआई ने दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है. आठ पुरानी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. अब आईपीएल की दो नई टीमें तीन तीन खिलाड़ी चुनेंगी, जिनको वे मेगा ऑक्श्ान से पहले ही अपने साथ जोड़ सकती हैं. आरसीबी ने भी अपने तीन खिलाड़ी बता दिए हैं, जिन्हें वो रिटेन करने जा रही है. इसमें पहला नाम विराट कोहली का है. इसके बाद दूसरा नंबर ग्लेन मैक्सवेल का है और तीसरा नाम मोहम्मद सिराज का है. टीम ने अपने चौथे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है. इस बीच रिटेंशन लिस्ट आने से पहले ही आरसीबी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब दुनिया के शानदार खिलाड़ी और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस खबर से न केवल विराट कोहली को झटका लगा, बल्कि आईपीएल प्रेमी भी इस बात से निराश हुए कि अब वे एबी डिविलियर्स को मैदान पर नहीं देख पाएंगे.